UP Diwas 2026: राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर होगा उत्तर प्रदेश दिवस का मुख्य समारोह, CM योगी ने दिए भव्य आयोजन के निर्देश
लखनऊ। उत्तर प्रदेश दिवस 2026 को इस बार और अधिक भव्य व व्यापक स्वरूप में मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट किया है कि प्रदेश स्तरीय मुख्य समारोह लखनऊ स्थित राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर आयोजित किया जाएगा। गुरुवार को आयोजित एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने 24 से 26 जनवरी तक होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करते हुए कई अहम निर्देश दिए।
देश-विदेश तक पहुंचे यूपी दिवस का उत्सव
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश दिवस केवल प्रदेश तक सीमित न रहे, बल्कि नोएडा शिल्पग्राम सहित सभी जनपदों, देश के अन्य राज्यों और विदेशों में भी मनाया जाए, जहां बड़ी संख्या में उत्तर प्रदेश के निवासी रहते हैं। उन्होंने निर्देश दिया कि इन आयोजनों में प्रदेश की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत को प्रमुखता से प्रस्तुत किया जाए।
महापुरुषों और राष्ट्रभक्ति पर आधारित कार्यक्रम
सीएम योगी ने कहा कि कार्यक्रमों में सरदार वल्लभ भाई पटेल, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, भगवान बिरसा मुंडा, वंदे मातरम् और आनंद मठ से प्रेरित नाट्य प्रस्तुतियां, सांस्कृतिक कार्यक्रम और देशभक्ति से ओत-प्रोत आयोजन किए जाएं।
जनवरी के प्रमुख आयोजनों को भी भव्य बनाने के निर्देश
मुख्यमंत्री ने 12 जनवरी (युवा दिवस), 23 जनवरी (नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती), 25 जनवरी (राष्ट्रीय पर्यटन दिवस व मतदाता जागरूकता दिवस) और 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) को भी पूरे प्रदेश में भव्य रूप से मनाने के निर्देश दिए।
स्थानीय प्रतिभाओं को मिलेगा बड़ा मंच
सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर ब्लॉक, नगर और जनपद स्तर पर गायन, नृत्य, वादन और नाट्य प्रतियोगिताएं कराई जाएं। चयनित कलाकारों को पहले मंडल और फिर लखनऊ में आयोजित मुख्य समारोह में प्रस्तुति देने का अवसर दिया जाए, साथ ही उन्हें सम्मानित भी किया जाए।
उत्कृष्ट कार्य करने वालों का होगा सम्मान
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि कार्यक्रमों में उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान, ओडीओपी, विश्वकर्मा श्रम सम्मान, माटी कला बोर्ड से जुड़े उद्यमी, खिलाड़ी, महिलाएं, चिकित्सक, प्रगतिशील किसान और वैज्ञानिकों को सम्मानित किया जाए। जनपद स्तर पर स्थानीय कलाकारों और साहित्यकारों को मंच देने पर विशेष जोर दिया गया।
संस्थानों की सहभागिता से होगा आयोजन और भव्य
मुख्यमंत्री ने भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय, संगीत नाटक अकादमी और ललित कला अकादमी जैसे संस्थानों को आयोजन से जोड़ने के निर्देश दिए। साथ ही पारंपरिक वाद्ययंत्रों के प्रयोग को बढ़ावा देने की बात कही।
प्रवासी यूपीवासियों के लिए भी विशेष आयोजन
सीएम योगी ने कहा कि दिल्ली, महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों में रहने वाले प्रवासी यूपीवासियों के लिए भी उत्तर प्रदेश दिवस के कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। इन कार्यक्रमों में संबंधित राज्यों के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्रियों को आमंत्रित किया जाए।
ODOP यूपी की पहचान
मुख्यमंत्री ने कहा कि एक जिला-एक उत्पाद (ODOP) उत्तर प्रदेश की पहचान है। यूपी दिवस के अवसर पर सभी जीआई टैग उत्पादों, ओडीओपी और विभागीय योजनाओं की विशेष प्रदर्शनी लगाई जाए। इस बार ‘एक जिला-एक कुजीन’ को भी प्रमुखता देने के निर्देश दिए गए।
माघ मेले की तैयारियों की भी समीक्षा
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रयागराज में 3 जनवरी से शुरू हो रहे माघ मेले की तैयारियों की भी जानकारी ली और अधिकारियों से व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की।