Modinagar Road, Hapur - 245101 (UP)

माघ मेले...

माघ मेले में मुलायम स्मृति शिविर पर नोटिस जारी, सपा ने भाजपा पर उठाए राजनीतिक आरोप
Shiva Azad / 01-01-2026

माघ मेले में मुलायम स्मृति शिविर पर नोटिस जारी, सपा ने भाजपा पर उठाए राजनीतिक आरोप

प्रयागराज: माघ मेले के अवसर पर प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने ‘श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव स्मृति सेवा संस्थान’ के नाम पर शिविर लगाने वाले समाजवादी पार्टी के नेता संदीप यादव को नोटिस जारी किया है। नोटिस में यह कहा गया है कि शिविर में मेले के नियमों के विरुद्ध गैर-धार्मिक या राजनीतिक गतिविधियाँ की जा रही हैं, जिससे मेले में प्रवास कर रहे साधु-संतों ने आपत्ति जताई है।


सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि श्रद्धेय नेता जी की मूर्ति स्थापना के लिए पिछले वर्ष महाकुंभ में जब स्थान दिया गया था, तो इस वर्ष माघ मेले में सवाल क्यों उठाए जा रहे हैं। अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि सत्ता के अहंकार और भाजपा के डर के चलते इस तरह के कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने ट्वीट में कहा, “कुंठित मानसिकता के आधार पर आरोप लगाए जा रहे हैं, लेकिन इस संबंध में मेला प्राधिकरण के पास कोई भी ठोस सबूत नहीं है।”


नोटिस के जवाब में संदीप यादव ने बताया कि उन्होंने आवश्यक दस्तावेज और स्पष्टीकरण मेला प्राधिकरण को दे दिया है और शिविर को शुरू करने की पूरी तैयारी की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि शिविर का उद्घाटन माता प्रसाद पांडेय द्वारा किया जाएगा।


सपा नेताओं का आरोप है कि यह कार्रवाई 2027 के विधानसभा चुनावों से पहले राजनीतिक डर और दबाव का नतीजा है।