Modinagar Road, Hapur - 245101 (UP)

नए साल...

नए साल 2026 पर यूपी के नेताओं ने दी शुभकामनाएं, CM योगी ने युवाओं को दिया बड़ा तोहफा
Shiva Azad / 01-01-2026

नए साल 2026 पर यूपी के नेताओं ने दी शुभकामनाएं, CM योगी ने युवाओं को दिया बड़ा तोहफा

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में नए साल 2026 की पूर्व संध्या पर राज्य के राजनीतिक और सामाजिक जीवन में उत्साह का माहौल रहा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों को भरोसा दिलाया कि नया साल राज्य में समृद्धि, सुशासन और सर्वांगीण प्रगति के नए कीर्तिमान लेकर आएगा।


वहीं विपक्षी दलों के नेता भी नववर्ष पर शुभकामनाओं के साथ नए संदेश दे रहे हैं। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने देशभर और विदेशों में रहने वाले भारतीयों को विशेष शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि यह साल हर गरीब और मेहनतकश व्यक्ति के लिए खुशियाँ, शांति, समृद्धि और आत्म-सम्मान लेकर आए। मायावती ने यह भी उम्मीद जताई कि नए नियम-कानूनों से आम लोगों की ज़िंदगी सरल और सहज बने।


समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने संदेश में नए साल को नए संकल्प और बदलाव का अवसर बताया। उन्होंने कहा कि नई सुबह नई उम्मीदें लाती है और बदलाव खुद से शुरू होता है। अखिलेश यादव ने सभी से आह्वान किया कि वे नए प्रण लें, क्योंकि नया संकल्प ही नया कल लाता है।


नए साल पर युवाओं को बड़ा तोहफा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवाओं को नया तोहफा देते हुए यूपी पुलिस में 32,679 पदों पर सीधी भर्ती का विज्ञापन जारी किया। इच्छुक उम्मीदवारों के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। इस कदम से राज्य में युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे और पुलिस बल को भी मजबूत किया जाएगा।


कुल मिलाकर, यूपी में नए साल का स्वागत उत्साह, आस्था और अवसरों के संदेश के साथ शांतिपूर्ण माहौल में हुआ।