Modinagar Road, Hapur - 245101 (UP)

बुर्का पहनकर...

बुर्का पहनकर महिलाओं में छिपा रेप आरोपी गिरफ्तार, वृंदावन से धौलपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
Sonit Pal / 31-12-2025

बुर्का पहनकर महिलाओं में छिपा रेप आरोपी गिरफ्तार, वृंदावन से धौलपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के वृंदावन से राजस्थान के धौलपुर जिले के रहने वाले रेप आरोपी राजेंद्र सिसोदिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अपनी पहचान छिपाने के लिए बुर्का पहनकर, होठों पर लिपस्टिक लगाकर महिलाओं के बीच रह रहा था, ताकि पुलिस को चकमा दे सके। लेकिन उसकी चाल-ढाल पर शक होने के बाद पुलिस ने पीछा किया और बुर्का हटाते ही सच्चाई सामने आ गई।


यह मामला 15 दिसंबर का है। 50 वर्षीय राजेंद्र सिसोदिया ने खुद को आरएसी बटालियन का जवान बताते हुए एक अस्पताल में पीड़िता के पिता से संपर्क किया था। उसने रेलवे पुलिस में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 16 वर्षीय नाबालिग लड़की को एडमिट कार्ड देने के बहाने अपने घर बुलाया। लड़की जब अपने भाई के साथ आरोपी के घर पहुंची, तो राजेंद्र ने चालाकी से भाई को दस्तावेजों की फोटोकॉपी कराने के बहाने बाहर भेज दिया। आरोप है कि इसी दौरान उसने नाबालिग के साथ रेप किया और मौके से फरार हो गया।


घटना के बाद आरोपी लगातार अपनी पहचान बदलता रहा। कभी ट्रैक सूट तो कभी जैकेट पहनकर वह अलग-अलग जगहों पर छिपता रहा। खुद को कभी पुलिस इंस्पेक्टर तो कभी रिटायर्ड डिप्टी एसपी बताकर लोगों को गुमराह करता रहा। पुलिस से बचते-बचते वह वृंदावन पहुंच गया, जहां उसने सिर मुंडवाकर बुर्का पहन लिया और महिलाओं के बीच रहना शुरू कर दिया।


धौलपुर एसपी विकास सांगवान के मुताबिक, राजेंद्र सिसोदिया शातिर अपराधी है और पहले आरएसी बटालियन में तैनात था, लेकिन पॉक्सो, अपहरण और मारपीट जैसे मामलों में संलिप्तता के चलते उसे बर्खास्त कर दिया गया था। उसके खिलाफ कुल पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपी की गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। गिरफ्तारी से पहले धौलपुर नगर परिषद ने उसके मकान के अवैध हिस्से पर बुलडोजर की कार्रवाई भी की थी।


गिरफ्तारी के बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपी का धौलपुर शहर की सड़कों पर पैदल जुलूस निकाला। इस दौरान उसके चेहरे से बुर्का हटाया गया, जिससे लोग उसे पहचान सकें। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर उसके अन्य अपराधों की भी जांच कर रही है।