मुजफ्फरनगर में हैरान करने वाली चोरी: कार सवार बदमाश गरीब सब्जी विक्रेता की रेहड़ी से सब्जी ले उड़े, CCTV में कैद वारदात
मुजफ्फरनगर: जिले के खतौली कोतवाली क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां कार से आए चोरों ने एक गरीब सब्जी विक्रेता की मेहनत पर हाथ साफ कर दिया। देर रात अंजाम दी गई यह चोरी पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सामने आया है।
जानकारी के अनुसार, यह घटना 27 दिसंबर की रात करीब 11 बजे की बताई जा रही है। पीड़ित सब्जी विक्रेता प्रदीप रोज की तरह अपनी रेहड़ी को तिरपाल और रस्सियों से ढककर घर चला गया था। रात के अंधेरे में पहुंचे चोरों ने रेहड़ी से तिरपाल हटाया और उसमें रखी सब्जियों के दो कैरेट अपनी कार में भरकर मौके से फरार हो गए।
अगली सुबह जब प्रदीप रेहड़ी के पास पहुंचा, तो उसे चोरी का पता चला। उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। प्रदीप का कहना है कि यह पहली बार नहीं है, इससे पहले भी उसकी रेहड़ी से दो बार सब्जी चोरी हो चुकी है, जिससे उसका परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहा है।
सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह चोर गाड़ी से उतरकर रेहड़ी के पास पहुंचते हैं और कुछ ही मिनटों में सब्जी उठाकर फरार हो जाते हैं। फुटेज में गाड़ी का नंबर स्पष्ट नहीं दिख रहा, लेकिन पुलिस इसे अहम सुराग मानकर जांच कर रही है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आसपास के इलाकों में लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है। इस संबंध में सीओ खतौली रामाशीष यादव ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है और वीडियो फुटेज के जरिए आरोपियों की पहचान की जा रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।