अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ, भव्य अभिषेक समारोह में गूंजे जय श्रीराम के जयकारे
अयोध्या: अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ बड़े उत्साह और भक्ति के साथ मनाई जा रही है। इस अवसर पर रामलला का विशेष अभिषेक पूजन संपन्न हुआ और पूरा मंदिर परिसर जय श्रीराम के जयघोष से गूंज उठा।
सुबह से ही श्रद्धालु मंदिर में दर्शन कर रहे हैं और पूरे अयोध्या नगर में भक्ति का वातावरण देखा जा रहा है। यज्ञशाला में वैदिक आचार्यों के मार्गदर्शन में विविध कर्मकांड और हवन संपन्न किए गए। शंखनाद और मंत्रोच्चारण से मंदिर परिसर आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण हो गया।
इस भव्य समारोह में लगभग 1200 संतों को आमंत्रित किया गया है, जो पूरे आयोजन में उपस्थित हैं और रामभक्ति के रंग को और भी प्रगाढ़ बना रहे हैं। यह आयोजन उस ऐतिहासिक दिन की याद दिला रहा है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 22 जनवरी, 2024 को रामलला की नई प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या में संपन्न हुई थी।
भक्ति और उत्साह के इस माहौल ने अयोध्या को एक बार फिर जय श्रीराम के जयकारों से गूंजता हुआ बना दिया है।