Modinagar Road, Hapur - 245101 (UP)

यूपी में...

यूपी में मतदाता सूची पुनरीक्षण की तारीखें बदलीं, जनवरी में जारी होगी पहली प्रारंभिक सूची
Shiva Azad / 30-12-2025

यूपी में मतदाता सूची पुनरीक्षण की तारीखें बदलीं, जनवरी में जारी होगी पहली प्रारंभिक सूची

लखनऊ:उत्तर प्रदेश में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर निर्वाचन आयोग ने समय-सारिणी में एक बार फिर संशोधन किया है। अब मतदाता सूची का प्रारंभिक यानी कच्चा प्रकाशन 31 दिसंबर के बजाय 6 जनवरी को किया जाएगा। इस बदलाव के साथ ही पूरी प्रक्रिया की नई तारीखें भी घोषित कर दी गई हैं।

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने जानकारी दी कि आयोग ने एसआईआर की चल रही प्रक्रिया को ध्यान में रखते हुए नई समय-सीमा तय की है। इसके तहत 6 जनवरी से मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन होगा और उसी दिन से दावे व आपत्तियां दर्ज कराने की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी।



फरवरी तक चलेगा दावे-आपत्तियों का दौर

नई व्यवस्था के अनुसार, 6 जनवरी से 6 फरवरी तक मतदाता अपने नाम जोड़ने, संशोधन कराने या आपत्ति दर्ज कराने के लिए आवेदन कर सकेंगे। इसके बाद 27 फरवरी तक नोटिस जारी करने, गणना प्रपत्रों पर निर्णय लेने और सभी दावे-आपत्तियों के निस्तारण की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

छूटे मतदाताओं को मिलेगा दूसरा मौका

निर्वाचन आयोग ने साफ किया है कि जिन मतदाताओं के नाम पिछली प्रक्रिया में छूट गए हैं, उन्हें नए साल में दोबारा मौका दिया जाएगा। ऐसे मतदाता निर्धारित प्रक्रिया के तहत आवेदन कर मतदाता सूची में अपना नाम शामिल करा सकते हैं।



मार्च में जारी होगी अंतिम सूची

उत्तर प्रदेश की संशोधित मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 6 मार्च को किया जाएगा। अनुमान है कि इस प्रक्रिया के तहत प्रदेश के करीब 12.55 करोड़ मतदाता अंतिम सूची में शामिल होंगे।

लाखों नाम हटाए गए

गौरतलब है कि 4 नवंबर से शुरू हुए विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के दौरान लगभग 2 करोड़ 89 लाख मतदाताओं के नाम सूची से हटाए गए हैं। इन सभी को दोबारा नाम जुड़वाने के लिए फार्म-6 भरना अनिवार्य होगा।

निर्वाचन आयोग का कहना है कि इस पूरी कवायद का उद्देश्य मतदाता सूची को अधिक पारदर्शी, सटीक और अद्यतन बनाना है, ताकि आने वाले चुनावों में किसी भी तरह की गड़बड़ी से बचा जा सके।