Modinagar Road, Hapur - 245101 (UP)

बदायूं में...

बदायूं में तेरवी के रायते से रैबीज का डर: भैंस की मौत के बाद 200 से ज्यादा ग्रामीणों को लगाई गई वैक्सीन
Sonit Pal / 28-12-2025

बदायूं में तेरवी के रायते से रैबीज का डर: भैंस की मौत के बाद 200 से ज्यादा ग्रामीणों को लगाई गई वैक्सीन


उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के उझानी क्षेत्र में एक तेरवी कार्यक्रम के बाद अचानक रैबीज को लेकर दहशत फैल गई। पिपरौल गांव में आयोजित ब्रह्म भोज में परोसे गए रायते को लेकर ग्रामीणों में भय तब पैदा हुआ, जब यह जानकारी सामने आई कि रायता बनाने में जिस भैंस के दूध और दही का इस्तेमाल हुआ था, उसकी कुछ दिन बाद रैबीज से मौत हो गई।

बताया गया कि भैंस को कार्यक्रम से कुछ दिन पहले एक कुत्ते ने काट लिया था। इसके बाद उसमें रैबीज के लक्षण उभर आए और तेरवी कार्यक्रम के तीन दिन बाद उसकी मौत हो गई। जैसे ही यह खबर गांव में फैली, रायता खाने वाले ही नहीं बल्कि कई अन्य ग्रामीण भी एहतियातन उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंच गए।


अस्पताल में हालात ऐसे हो गए कि खुलने से पहले ही सैकड़ों लोग वैक्सीन लगवाने के लिए लाइन में खड़े नजर आए। अफरा-तफरी और धक्का-मुक्की का माहौल बन गया, जिसे देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए। स्थिति स्पष्ट होने के बाद स्वास्थ्य कर्मियों ने लोगों को समझाया और एहतियातन वैक्सीनेशन शुरू किया गया।

डॉक्टरों के अनुसार अब तक दुनिया में ऐसा कोई प्रमाणित मामला सामने नहीं आया है, जिसमें रैबीज से संक्रमित भैंस या गाय के दूध के सेवन से इंसानों में रैबीज फैला हो। इसके बावजूद सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 200 से अधिक लोगों को एंटी-रैबीज वैक्सीन लगाई गई। फिलहाल गांव में हालात सामान्य हैं, लेकिन यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।