कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक चौंकाने वाला हत्या कांड सामने आया है, जहां पत्नी ने अपने ही पति की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। पुलिस जांच में आरोपी महिला ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। मामला बिठूर थाना क्षेत्र के टिकरा गांव का है, जहां बुधवार देर रात घरेलू विवाद ने खूनी रूप ले लिया।
सहायक पुलिस आयुक्त (कल्याणपुर) आशुतोष कुमार के अनुसार, 35 वर्षीय वीरांगना ने अपने पति पप्पू (45) पर पहले पत्थर से हमला किया और फिर कुल्हाड़ी से सिर पर वार कर दिया। हमले में पप्पू गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे पहले निजी अस्पताल और फिर लाला लाजपत राय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां गुरुवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पूछताछ में आरोपी पत्नी ने बताया कि उसका पति शराब पीकर अक्सर झगड़ा करता था और उसे भी शराब पीने के लिए मजबूर करता था। महिला के मुताबिक, घटना वाली रात दोनों ही शराब के नशे में थे और इसी दौरान विवाद बढ़ गया, जो हिंसा में बदल गया।
वहीं मृतक की मां बिटोला देवी ने बहू पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि वीरांगना शादी से पहले से ही शराब पीने की आदी थी और अक्सर मायके या बहनों के घर से नशे की हालत में लौटती थी। पुलिस के अनुसार, हत्या के बाद महिला ने घटना को दुर्घटना दिखाने की कोशिश की और सास-ससुर को सूचना दी। जब वे मौके पर पहुंचे तो बहू फर्श से खून साफ कर रही थी, जबकि पप्पू उस समय तक जीवित था।
मृतक के भाई संतोष की तहरीर पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 105 के तहत मामला दर्ज किया। जांच के बाद शुक्रवार को आरोपी वीरांगना को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई जारी है।