Modinagar Road, Hapur - 245101 (UP)

ब्राह्मणवाला पंचायत...

ब्राह्मणवाला पंचायत का बड़ा फैसला: गांव की बहू-बेटियों से शादी करने वाले युवक को रहना होगा बाहर
Gulzar ALi / 27-12-2025

ब्राह्मणवाला पंचायत का बड़ा फैसला: गांव की बहू-बेटियों से शादी करने वाले युवक को रहना होगा बाहर

फतेहाबादउत्तर प्रदेश के ब्राह्मणवाला गांव में शुक्रवार को पंचायत ने एक अहम और विवादित निर्णय सुनाया है। पंचायत ने फैसला किया कि भविष्य में अगर कोई युवक गांव की ही युवती या बहू से शादी करता है, तो उसे गांव में रहने की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा, अगर वह युवक इस फैसले के बावजूद गांव में रहता है, तो किसी भी अनहोनी की जिम्मेदारी खुद वह उठाएगा।


पंचायत के इस निर्णय का उद्देश्य गांव की सामाजिक मर्यादा और नैतिकता को बनाए रखना बताया गया। गांव के सरपंच प्रतिनिधि जीवन सिंह ने कहा कि अक्सर देखा गया है कि कुछ युवक गांव की ही बहू-बेटियों के साथ गुपचुप शादी या प्रेम संबंध बनाए रहते हैं, जिससे समाज में गलत विचारधारा पनप रही है।


पंचायत ने यह भी स्पष्ट किया कि प्रेमी जोड़ों का सहयोग करने वाले लोग भी इस फैसले के दायरे में आएंगे और उन्हें भी बख्शा नहीं जाएगा। पंचायत में ग्रामीण जगतार सिंह, जग्गा सिंह, गुरतेज पाल सिंह, रेशम सिंह और हेमराज सहित कई लोग मौजूद रहे। पंचायत का यह कदम गांव की सामाजिक संरचना और परंपराओं को सुरक्षित रखने के लिए लिया गया।