Modinagar Road, Hapur - 245101 (UP)

दुष्कर्म और...

दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग से तंग आकर पीड़िता ने खुद जुटाया सबूत, आरोपी मेडिकल संचालक गिरफ्तार
Pankaj Upadhyay / 27-12-2025

दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग से तंग आकर पीड़िता ने खुद जुटाया सबूत, आरोपी मेडिकल संचालक गिरफ्तार

गोरखपुर जिले से एक बेहद गंभीर और झकझोर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने साथ हुई दरिंदगी के खिलाफ हिम्मत दिखाते हुए आरोपी को कानून के शिकंजे तक पहुंचाया। पीड़िता की शिकायत और उसके द्वारा सौंपे गए वीडियो साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने आरोपी मेडिकल संचालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।


मामला खोराबार थाना क्षेत्र का है। पीड़िता के अनुसार, करीब तीन महीने पहले 19 सितंबर को वह किसी काम से बाजार गई थी। तभी अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और वह मजनूं तिराहा स्थित एक मेडिकल स्टोर पर पहुंची। स्टोर संचालक किशुन गुप्ता उससे परिचित था। आरोप है कि उसने मदद के बहाने महिला को दुकान के अंदर बुलाया, दवा दी और आराम करने को कहा। दवा खाने के बाद महिला बेहोश हो गई, जिसके बाद आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया और आपत्तिजनक वीडियो भी बना लिया।

इसके बाद आरोपी पिछले तीन महीनों से उस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर महिला को ब्लैकमेल करता रहा और बार-बार शारीरिक शोषण करता रहा। पीड़िता मानसिक तनाव और डर के कारण लंबे समय तक चुप रही। उसे आशंका थी कि बिना ठोस सबूत के पुलिस उसकी बात पर भरोसा नहीं करेगी।


आखिरकार आरोपी को सजा दिलाने के लिए महिला ने साहसिक कदम उठाया। जब आरोपी एक बार फिर उसके पास आया, तो पीड़िता ने चुपके से अपना मोबाइल छिपाकर पूरी घटना की रिकॉर्डिंग कर ली, ताकि उसके पास पुख्ता सबूत मौजूद हो।

वीडियो साक्ष्य के साथ महिला जब थाने पहुंची तो पुलिस भी हैरान रह गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत मुकदमा दर्ज किया गया। सीओ कैंट योगेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी किशुन गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।


यह मामला न सिर्फ एक अपराध का खुलासा है, बल्कि उस साहस की कहानी भी है, जिसमें एक महिला ने डर और सामाजिक दबाव के बावजूद न्याय के लिए खुद सबूत जुटाकर आरोपी को बेनकाब किया।