मिर्जापुर: गैंगस्टर कल्लू की 27 करोड़ की संपत्ति कुर्क, प्रशासन और पुलिस का सख्त रुख
मिर्जापुर में जिला प्रशासन ने अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए विंध्याचल निवासी कुख्यात गैंगस्टर कल्लू उर्फ राजेश यादव की करीब 27 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर दी। यह कार्रवाई जिलाधिकारी के आदेश पर की गई, जिससे जिले में अपराधियों और अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कल्लू की विंध्याचल स्थित संपत्ति के अलावा दो अन्य स्थानों पर मौजूद संपत्तियों को भी कुर्क किया गया है। कुल अनुमानित कीमत करीब 27 करोड़ रुपये आंकी गई है।
पुलिस के अनुसार, गैंगस्टर राजेश यादव के खिलाफ कुल 13 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें 6 मामले एनडीपीएस एक्ट से जुड़े हुए हैं। वह लंबे समय से अवैध गतिविधियों में संलिप्त रहा है।
एसपी सिटी मिर्जापुर नितेश सिंह ने कहा कि प्रशासन और पुलिस जिले में गैंगस्टरों, अवैध कारोबारियों और तस्करों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। इस कार्रवाई से अवैध धंधों में लिप्त लोगों में डर का माहौल है और जिले में कानून का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जा रहा है।