बिजनौर: सगे चाचा ने सुपारी देकर भतीजे की कराई हत्या, प्रेम संबंध का खौफनाक अंत
बिजनौर जिले से एक सेंसेशनल क्राइम मामला सामने आया है, जिसने रिश्तों की शर्मसारी और प्रेम कहानी का भयानक अंत दिखाया है। किरतपुर थाना क्षेत्र के अहमद खेल मोहल्ले में रहने वाले 25 वर्षीय समीर की सगे चाचा रफीक ने सुपारी देकर हत्या करवा दी, क्योंकि वह अपनी बेटी से समीर के प्रेम संबंध से नाराज था। हत्या को हादसे का रूप देने के लिए शव और मोटरसाइकिल हाईवे पर फेंक दिया गया।
💔 दो साल से चल रहा प्रेम संबंध
समीर और चाचा की बेटी के बीच प्रेम संबंध पिछले दो साल से चल रहा था। रफीक पेशे से ठेकेदार है और दिल्ली, गाजियाबाद, बिजनौर सहित कई स्थानों पर निर्माण कार्य करता है। उसके तीन बच्चे—एक बेटी और दो बेटे—हैं।
🚬 नशे की लत बनी विवाद की वजह
समीर नशे का आदी था, जिससे रफीक और उसका परिवार संतुष्ट नहीं था। कई बार समझाने और पुलिस में शिकायत के बावजूद समीर ने बेटी से दूरी नहीं बनाई।
🧿 तांत्रिक और ताबीज का सहारा
करीब 8 महीने पहले, रफीक ने दिल्ली के सीलमपुर निवासी तांत्रिक जैनुल (पुत्र नफीस) से संपर्क किया। बेटी को समीर से दूर करने के लिए ताबीज बनवाया गया, लेकिन इसका कोई असर न होने पर हत्या की साजिश रची गई।
💰 20 लाख की सुपारी में तय हुई हत्या
तांत्रिक जैनुल ने समीर की हत्या के लिए 20 लाख रुपये की मांग की। रफीक ने 3 लाख रुपये नकद और 2 लाख रुपये बैंक के जरिए दिए। इसके बाद पूरी हत्या योजना बनाई गई।
📱 इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी से जाल
जैनुल ने इंस्टाग्राम पर लड़की के नाम से फर्जी आईडी बनाई और समीर को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा। करीब एक महीने तक उसे अपने भरोसे में लिया। 20 दिसंबर की रात समीर को नजीबाबाद बुलाया गया।
🏍️ मफलर से गला घोंटकर हत्या
नजीबाबाद पहुंचने पर जैनुल ने अपने साथियों अरशद, आरिफ और सलीम के साथ मिलकर समीर का मफलर से गला घोंट दिया। हत्या के बाद शव और बाइक को हाईवे पर फेंक दिया गया।
🔍 पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा
21 दिसंबर को नजीबाबाद में शव बरामद हुआ। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई, क्योंकि गले पर चोट के निशान साफ दिख रहे थे। 25 दिसंबर को पुलिस ने चाचा रफीक और उसके दोनों बेटे राहत और रफत समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। मुख्य आरोपी अरशद भी गिरफ्त में है, जबकि तीन आरोपी फरार हैं।
👮 SP सिटी का बयान
एसपी सिटी डॉ. कृष्ण गोपाल सिंह ने कहा, “21 दिसंबर को नजीबाबाद में मिले युवक के शव का सफल खुलासा कर दिया गया है। सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस से साक्ष्य जुटाए गए। चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, तीन की तलाश जारी है।”
यह मामला बिजनौर जिले में प्रेम संबंध और परिवारिक विवाद में बढ़ते अपराध की गंभीरता को उजागर करता है।