क्रिसमस से पहले बरेली में बजरंग दल का प्रदर्शन, चर्च के बाहर हनुमान चालीसा पाठ
बरेली के कैंट थाना क्षेत्र में क्रिसमस से एक दिन पहले बुधवार शाम उस समय स्थिति तनावपूर्ण हो गई, जब बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सेंट अल्फोंसस कैथेड्रल चर्च के बाहर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ किया और ‘जय श्रीराम’ व ‘हर हर महादेव’ के नारे लगाए।
बजरंग दल का आरोप है कि चर्च में आयोजित क्रिसमस महोत्सव के दौरान हिंदू धर्म और समाज को आपत्तिजनक और गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया, जिससे हिंदू समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं। इसी को लेकर संगठन के सदस्यों ने विरोध दर्ज कराया।
प्रदर्शन के दौरान कुछ समय के लिए नारेबाजी भी हुई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। करीब आधे घंटे तक चले प्रदर्शन के बाद बजरंग दल के प्रतिनिधियों ने नगर क्षेत्राधिकारी (सीओ) आशुतोष शिवम को एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में मांग की गई कि 23 दिसंबर को चर्च में आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्कूलों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में दिखाए गए कथित ऑडियो-विजुअल कंटेंट की निष्पक्ष जांच की जाए और यदि कोई दोषी पाया जाए तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।
इस मामले पर सीओ आशुतोष शिवम ने कहा कि ज्ञापन प्राप्त कर लिया गया है और पूरे प्रकरण की जांच तथ्यों के आधार पर की जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने की किसी को अनुमति नहीं दी जाएगी।